77th Republic Day | आनंदम द्वारा हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया 77वाँ गणतंत्र दिवस

Tue 27-Jan-2026,05:26 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

77th Republic Day | आनंदम द्वारा हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया 77वाँ गणतंत्र दिवस 77th Republic Day Celebration: Anandam Ssociety Event
  • आनंदम में भव्य रूप से मनाया गया 77वाँ गणतंत्र दिवस.

  • ध्वजारोहण और गणतंत्र दिवस की महत्ता पर विचार.

  • देशभक्ति गीतों से गूंजा आयोजन स्थल.

Madhya Pradesh / Indore :

Indore / आनंदम परिवार ने 26 जनवरी को 77वाँ गणतंत्र दिवस पूरे उत्साह, गरिमा और देशभक्ति के भाव के साथ मनाया। बसंत ऋतु के सुहावने मौसम ने इस आयोजन की सुंदरता को और बढ़ा दिया। इस खास मौके पर आनंदम के सभी सदस्य केसरिया दुपट्टा पहने हुए नजर आए, जिससे पूरा परिसर बसंती रंग और राष्ट्रीय भावना से सराबोर हो गया। चारों ओर एक सकारात्मक और उल्लासपूर्ण वातावरण देखने को मिला।

कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ हुई। आनंदम के सचिव श्री एस. बी. खंडेलवाल ने पूरे सम्मान और गौरव के साथ तिरंगा फहराया। झंडा फहराते ही सभी सदस्यों ने राष्ट्रगान गाया और देश के प्रति अपने समर्पण को व्यक्त किया। यह पल सभी के लिए भावनात्मक और प्रेरणादायक रहा।

ध्वजारोहण के बाद श्री एम. के. मिश्रा और श्री एस. बी. खंडेलवाल ने गणतंत्र दिवस के महत्व पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि यह दिन हमें हमारे संविधान, लोकतांत्रिक मूल्यों और उन अनगिनत बलिदानों की याद दिलाता है, जिनकी बदौलत हमें स्वतंत्र भारत मिला। उन्होंने सभी सदस्यों से अपील की कि हम न केवल अपने अधिकारों को समझें, बल्कि अपने कर्तव्यों का भी पूरी निष्ठा से पालन करें, ताकि देश की आज़ादी और एकता सदैव सुरक्षित रहे।

इसके बाद कार्यक्रम में देशभक्ति से जुड़े सांस्कृतिक प्रस्तुतियां हुईं। आनंदम के कई सदस्यों ने देशभक्ति के गीत गाए, जिनमें भारत माता की जय और राष्ट्रप्रेम की भावना स्पष्ट झलक रही थी। गीतों की मधुर धुन और भावपूर्ण शब्दों ने पूरे वातावरण को देशभक्ति के जज़्बे से भर दिया।

कार्यक्रम के अंत में सभी सदस्यों ने एक-दूसरे को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं और राष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य के लिए काम करने का संकल्प लिया। आनंदम द्वारा आयोजित यह समारोह न सिर्फ एक उत्सव था, बल्कि देश के प्रति जिम्मेदारी और समर्पण की भावना को मजबूत करने वाला एक प्रेरक अवसर भी बना।